बच्चे सीमा पार, खुद भारत में फंसे… अटारी बॉर्डर बंद होने से मुस्लिम महिलाएं परेशान

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है. इसका खामियाजा आम लोगों को भी भुगतना पड़ रहा है. हमले के तुरंत बाद भारत ने कई कड़े फैसले लिए, जिनमें देश में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को 27 अप्रैल तक देश छोड़ने का आदेश देना भी शामिल है. अब इस फैसले के कारण पाकिस्तान में कई लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है और वे एक बार फिर अपनों से दूर जाने को मजबूर हो रहे हैं.

अटारी बॉर्डर पर उस समय तनाव उत्पन्न हो गया जब पाकिस्तान में विवाहित भारतीय महिलाओं को सीमा पार करने की अनुमति नहीं दी गई. अधिकारियों के रवैये से नाराज महिलाओं ने हंगामा किया और बॉर्डर पर धरना शुरू कर दिया.

दरअसल, ये महिलाएं भारतीय नागरिक हैं और उनके पास भारतीय पासपोर्ट हैं, जबकि उनके बच्चों के पास पाकिस्तानी पासपोर्ट हैं. सीमा पर अधिकारियों ने बच्चों को तो पाकिस्तान जाने की अनुमति दे दी, लेकिन इन महिलाओं को जाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया.

नाराज महिलाओं ने बॉर्डर पर किया प्रदर्शन

इस फैसले से नाराज महिलाओं ने अटारी सीमा पर इमिग्रेशन चेक पोस्ट (आईसीपी) के बाहर नारेबाजी शुरू कर दी और प्रशासन के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया. उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारियों का रवैया अन्यायपूर्ण और असंवेदनशील है, जो मां और बच्चों को अलग करने जैसा अमानवीय कदम उठा रहे हैं.

सीमा पार करने की मांग पर अड़ी महिलाएं

विरोध प्रदर्शन के कारण सीमा पर कुछ समय के लिए माहौल तनावपूर्ण हो गया. हालांकि अधिकारियों ने स्थिति को संभालने और महिलाओं को मनाने की कोशिश की, लेकिन महिलाएं अपनी मांग पर अड़ी रहीं कि उन्हें भी अपने बच्चों के साथ सीमा पार करने की अनुमति दी जाए.

इस घटना ने एक बार फिर बॉर्डर पार वैवाहिक रिश्तों और उनसे जुड़ी कानूनी जटिलताओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं. वहीं विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाओं को सेना के अधिकारियों ने समझाने की कोशिश की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here