पंजाब में बढ़ रहा कांट्रैक्ट मैरिज का ट्रेंड

पंजाब के युवाओं में विदेश में जाकर पैसा कमाने और वहीं बसने की एक धुन सी सवार रहती है। युवाओं की इसी चाहत का फायदा उठाकर कबूतरबाजों ने लाखों के वारे न्यारे किए। फर्जी ट्रैवल एजेंटों की ये धोखाधड़ी लंबे अरसे तक चली। अब ये ट्रेंड बदल रहा है। विदेश जाने की धुन तो पहले जैसी ही है लेकिन तरीका बदल गया है। ये काम शादी के पवित्र बंधन की आड़ में होने लगा है। अपने बेटों को विदेश में सैटल करने के इच्छुक परिवार ऐसी लड़कियों से उनकी शादी करवा देते हैं जो विदेश जाने के लिए आईलेट्स की तैयारी कर रही होती हैं। इसके बाद लड़की की पढ़ाई, उसके विदेश जाने आदि का सारा खर्च लड़के के परिवार वाले ये सोचकर करते हैं कि बहू उनके बेटे को विदेश ले जाएगी। लेकिन ये लड़कियां पति के पैसे पर विदेश में सैटल होती हैं और फिर उन्हें पहचानने तक से इनकार कर देती हैं। एक आंकड़े के अनुसार, पिछले पांच साल में विदेश मंत्रालय को इस तरह की लगभग तीन हजार शिकायतें मिल चुकी हैं। इसी तरह की कांट्रैक्ट मैरिज के एक मामले में बरनाला के युवक ने आत्महत्या कर ली थी। अब उसकी विदेश में बैठी पत्नी पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया गया है। इस केस से झूठी शादियों का ये मायाजाल फिर चर्चा में है। ऐसे ही कई केस रोजाना सुर्खियों में आते हैं…  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here