लुधियाना। पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के ग्राउंड में आयोजित सरस मेले में पंजाबी सूफी सिंगर सतिंदर सरताज के स्टार नाइट शो में दर्शकों की भीड़ उम्मीद से कहीं अधिक रही। इस दौरान भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस अधिकारियों को कठिनाई का सामना करना पड़ा और कुछ स्थानों पर हाथापाई की घटनाएँ भी हुईं।

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, शो में हाउसफुल होने के कारण सुरक्षा के दृष्टिकोण से कई लोगों को अंदर जाने से रोका गया। इसी बीच एक व्यक्ति ने थाना डिवीजन नंबर 4 के एसएचओ इंस्पेक्टर गगनदीप सिंह के साथ बहसबाजी और हाथापाई की। आरोपी ने एसएचओ को वर्दी उतारने की धमकी भी दी। इंस्पेक्टर ने बताया कि उन्होंने काफी संयम बनाए रखा, लेकिन जब व्यक्ति अनुशासनहीन हुआ, तब उसे बाहर रोका गया।

सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद कुछ दर्शकों ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुँचाया। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों पर लोग चढ़ गए और मेले में रखी कुर्सियों को भी तोड़ दिया गया।

जानकारी के अनुसार, सरताज का शो 13 अक्तूबर की रात आयोजित किया गया। इसे पहले 10 अक्तूबर के लिए रखा गया था, लेकिन करवा चौथ के कारण तारीख बदल दी गई थी। टिकट पहले ही पूरी तरह बिक चुके थे, और रि-शेड्यूलिंग के बावजूद दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी।

सुरक्षा के लिहाज से प्रशासन ने पहले से कड़े इंतजाम किए थे। इस साल 7 अक्तूबर से शुरू हुए सरस मेले में अब तक कंवर ग्रेवाल, मनराज पातर, दिलप्रीत ढिल्लों, विक्की ढिल्लों, परी पंधेर, बसंत कौर, गुरनाम भुल्लर और जोश बराड़ जैसे कलाकारों ने अपने परफॉर्मेंस दी हैं।