पंजाब में बीएसएफ सेक्टर गुरदासपुर में पाकिस्तानी ड्रोन का आना लगातार जारी है। धुंध का फायदा उठाते हुए पाक तस्कर हेरोइन और हथियारों की खेप को भारतीय सीमा में पहुंचाने की नापाक कोशिश में जुटे हुए हैं। रविवार रात को दो बार इस सेक्टर में ड्रोन मूवमेंट देखने को मिली। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने तकरीबन 100 राउंड फायर कर ड्रोन को वापस भेजा।
जानकारी के अनुसार, गुरदासपुर सेक्टर में रात को दो बार ड्रोन मूवमेंट देखने को मिली है। रात 10:20 बजे गुरदासपुर की चौकी चंदू वडाला में ड्रोन की आवाज सुनाई दी। जवानों ने 26 राउंड फायर किए। ड्रोन की सही मूवमेंट देखने के लिए 6 रोशनी बम भी दागे गए। जिसके बाद ड्रोन पाकिस्तान में वापस लौट गया। वहीं इस घटना के चंद मिनटों बाद 10:48 बजे फिर से बीओपी कस्सोवाल में ड्रोन की आवाज सुनाई दी, जिसे तैनात जवानों ने फायरिंग शुरू कर खदेड़ा। इस दौरान जवानों ने 4 रोशनी बम दाग ड्रोन की मूवमेंट का पता लगाया और 72 राउंड फायर किए गए।
घटना के बाद से ही बीएसएफ और स्थानीय पुलिस की तरफ से इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है, जिसमें कोई रिकवरी नहीं हुई है। रविवार को गांव चंदू वडाला में भी ड्रोन मूवमेंट देखने को मिली थी। जिसके बाद सर्च चलाया गया, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।