चंडीगढ़: भारत-पाकिस्तान सीजफायर के बाद एक बार फिर पंजाब के न्यू अमृतसर में ड्रोन मूवमेंट देखे जाने की खबर है। सूत्रों के अनुसार, अमृतसर में ड्रोन गतिविधि के बाद जिला प्रशासन ने एहतियातन पूरे क्षेत्र में ब्लैकआउट कर दिया। हालांकि, अब तक किसी भी प्रशासनिक या पुलिस अधिकारी ने ड्रोन मूवमेंट की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

ब्लैकआउट के बाद फ्लाइट डायवर्ज

सोमवार रात करीब 9 बजे डीसी के निर्देश पर अचानक पूरे शहर में ब्लैकआउट कर दिया गया। अमृतसर एयरपोर्ट पर भी अंधेरा कर दिया गया, जिससे दिल्ली से आ रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट को रास्ते में ही डायवर्ट कर दिया गया। यह फ्लाइट रात 9:10 बजे अमृतसर पहुंचने वाली थी, लेकिन बठिंडा के पास ही इसे डायवर्ट कर दिया गया।

इस फ्लाइट को रात 9:40 बजे दिल्ली के लिए रवाना होना था, लेकिन एहतियात के तौर पर उड़ान को बदल दिया गया।


धमाकों से मची अफरातफर

होशियारपुर से मिली जानकारी के अनुसार, सायरन बजने के बाद जिले में भी ब्लैकआउट कर दिया गया। उच्ची बस्सी क्षेत्र में चार से पांच धमाकों की आवाजें सुनाई दीं, जिससे लोगों में दहशत फैल गई।

जालंधर में भी ड्रोन मूवमेंट की सू

इसी बीच, जालंधर में भी ड्रोन दिखने की खबर सामने आई है। हालांकि, इस घटना को लेकर प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

एहतियात और सुरक्षा बढ़ाई ग

घटना के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। एयरपोर्ट और संवेदनशील इलाकों में कड़ी निगरानी रखी जा रही है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी ड्रोन गतिविधियों की जांच में जुटे हुए हैं।