कोटकपूरा में पांच लुटेरे गिरफ्तार, बरनाला लूट की गुत्थी सुलझी

कोटकपूरा पुलिस ने लूटपाट करने वाले एक गिरोह को देसी कट्टा व पिस्टल समेत काबू करने में सफलता हासिल की। गिरोह ने बरनाला में एक व्यापारी व उनके बेटे से पांच लाख रुपये की लूटपाट की थी। एसआई प्रीतम सिंह ने अपनी टीम के मोगा-बठिंडा रोड पर नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान उन्हें गुप्ता सूचना मिली कि लूटपाट करने वाला एक गिरोह कोटकपूरा की नाइयों वाली बस्ती में अपनी गाड़ी में घूम रहा है और किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। 

सूचना मिलते ही पुलिस टीम हरकत में आ गई और इस गिरोह को काबू करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने गाड़ी में घूम रहे पांच लुटेरों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की पहचान अरविंदर सिंह उर्फ रवि निवासी लंबवाली, लवप्रीत सिंह उर्फ लवी निवासी बरगाड़ी, गुरभिंदर सिंह उर्फ भिंदर निवासी बरगाड़ी, अर्शदीप सिंह उर्फ चीनी निवासी बाजाखाना और मनदीप सिंह उर्फ सोनू निवासी प्रेम नगर कोटकपूरा के रूप में हुई है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 315 बोर का एक देसी कट्टा और आठ कारतूस, 32 बोर की एक पिस्टल, एक गाड़ी और 4.40 लाख रुपये की नकदी बरामद की है।

एसपी (गुप्तचर) गगनेश कुमार शर्मा ने बताया कि गिरोह पिस्तौल के बल पर लूटपाट की वारदातों को अंजाम देता है। इन्होंने बरनाला के एक व्यापारी व उनके बेटे से पांच लाख रुपये की लूटपाट की थी। शहर में भी ऐसी ही वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे लेकिन पुलिस की सर्तकता के चलते उन्हें गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। बरनाला से लूट पांच लाख रुपये में से 4.40 लाख रुपये की रकम बरामद कर ली है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here