पंजाब के जालंधर जिले में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई। हादसा जालंधर-पठानकोट नेशनल हाईवे पर स्थित रायपुर रसूलपुर गांव के पास हुआ। यहां तेज रफ्तार से जा रही एक वरना कार अचानक नियंत्रण खो बैठी और सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से जा टकराई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। थाना मकसूदां की टीम मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच में जुटी हुई है।