बटाला के भुल्लर रोड स्थित गोबिंद नगर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक नाबालिग युवक की हत्या कर उसका शव प्रेमिका के घर में ही दबा दिया गया। मृतक की पहचान नवां आबादी पुंदर बटाला निवासी 17 वर्षीय साहिल मट्टू पुत्र लियाकत मसीह के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, साहिल और एक युवती के बीच प्रेम संबंध थे। दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे और कुछ समय पूर्व दोनों परिवारों की सहमति से उनकी सगाई भी कर दी गई थी। सगाई के बाद साहिल अक्सर अपनी मंगेतर के घर जाया करता था। बताया जा रहा है कि वह एक जून को भी वहां गया था, लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटा।

कई दिनों तक साहिल के लापता रहने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। पांच दिन बाद जब उसकी मां लड़की के घर पहुंची तो वहां से संदिग्ध बदबू आने पर उसने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के दौरान शव बरामद कर लिया।

थाना सिविल लाइन के एसएचओ निर्मल सिंह ने बताया कि पूछताछ में लड़की की मां कुलजीत कौर पत्नी गुरमीत सिंह ने हत्या की बात कबूल की है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपी अभी फरार हैं।

डीएसपी परमजीत सिंह के अनुसार, शव को कानूनी प्रक्रिया के तहत कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। परिवार के बयान दर्ज किए जा रहे हैं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।