पंजाब की चरणजीत चन्नी सरकार एक बार फिर अपने करीबियों को नौकरी देने के कारण विवादों में है। ताजा मामला घन्नौर हलके के विधायक मदन लाल जलालपुर के बेटे एवं जिला परिषद सदस्य गगनदीप जौली को पावरकॉम के डायरेक्टर प्रबंधकीय पद पर नियुक्त करने का है।
इस मामले में आम आदमी पार्टी के कन्वीनर और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चन्नी सरकार पर निशाना साधा है। केजरीवाल ने ट्वीट किया है कि आज पंजाब की कांग्रेस सरकार केवल विधायकों और मंत्रियो के बच्चों को सरकारी नौकरियां दे रही है। हमारी सरकार बनने पर सरकारी नौकरियां जनता के बच्चों को मिलेंगी। चन्नी सरकार की ये धांधली बंद करेंगे। वहीं पंजाब के स्कूलों की खस्ता हालत पर केजरीवाल ने ट्वीट किया कि चन्नी साहिब कहते हैं पंजाब के स्कूल सबसे अच्छे हैं। मतलब स्कूलों को ठीक करने की उनकी कोई मंशा नहीं है। इन नेताओं ने जानबूझ कर सरकारी स्कूलों को 70 साल से खराब रखा है। अब नहीं होगा। चन्नी साहिब, पंजाब के बच्चों को हम लोग दिल्ली जैसी शानदार शिक्षा देंगे।
इससे पहले मंगलवार को फरीदकोट में चरणजीत चन्नी ने आम आदमी पार्टी पर तीखे हमले किए थे। चन्नी ने कहा था कि आम आदमी पार्टी सिर्फ ड्रामेबाज पार्टी है और झूठे वादे करके लोगों को गुमराह कर रही है। दिल्ली में लोगों को कोई फायदा नहीं दे पाए तो पंजाब में कैसे देंगे।
नया विवाद जिस विधायक जलालपुर से जुड़ा है, उन्होंने ही पटियाला में कैप्टन के खिलाफ बगावत का झंडा सबसे पहले बुलंद किया था। इसी के चलते नवजोत सिंह सिद्धू के वह काफी करीबी माने जाते रहे हैं। सिद्धू भी पंजाब कांग्रेस प्रधान बनने के बाद खास तौर से जलालपुर के घर पहुंचे थे