पंजाब पुलिस ने सीमा पार पाकिस्तान से हथियार तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुक्तसर जिले की सिटी मलोट पुलिस ने फिरोजपुर निवासी रवि सिंह (छोटा मेगा राय) और संदीप कुमार उर्फ राजू लंबा (बड़ा मेगा राय) को गिरफ्तार किया।
एसएसपी डॉ. अखिल चौधरी ने बताया कि आरोपियों के पास से दो 9 एमएम पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पूछताछ में पता चला कि दोनों का पाकिस्तान स्थित तस्करों से सीधा संबंध है, जो ड्रोन के जरिए हथियार और ड्रग्स की तस्करी करते हैं।
इन आरोपियों ने सीमा पार से भेजे गए हथियारों की खेप प्राप्त कर उसे स्थानीय नेटवर्क में सप्लाई किया। इस कार्रवाई से न केवल अवैध हथियार बरामद हुए हैं, बल्कि पंजाब और पाकिस्तान के बीच चल रहे हथियार तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का भी पर्दाफाश हुआ है। पुलिस का कहना है कि आगे की जांच में इस गिरोह के अन्य सहयोगियों तक पहुंच बनाई जाएगी।