कपूरथला पुलिस को बैंक डकैती के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 13 लाख 10 हजार रुपये नकद और अपराध में प्रयुक्त एक पिस्तौल बरामद की है। यह कार्रवाई पंजाब के विभिन्न जिलों में व्यापक जांच और छापेमारी के बाद की गई, जिससे इस हाई-प्रोफाइल डकैती की गुत्थी सुलझ सकी।

30 मई को हुई थी वारदात

एसएसपी कपूरथला गौरव तूरा के अनुसार, 30 मई 2025 को थाना रावलपिंडी अंतर्गत गांव रेहाना जट्टां स्थित एचडीएफसी बैंक शाखा में तीन अज्ञात युवकों ने बंदूक की नोक पर करीब 38 लाख 34 हजार 900 रुपये लूट लिए थे। वारदात के बाद आरोपी एक सफेद रंग की वर्ना कार में फरार हो गए थे। इस मामले में थाना रावलपिंडी में एफआईआर नंबर 45, धारा 309(4) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

विशेष जांच टीम ने शुरू की थी कार्रवाई

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी (डी) प्रभजोत सिंह विर्क और एसपी फगवाड़ा रूपिंदर कौर भट्टी के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित की गई। इस टीम में डीएसपी फगवाड़ा भारत भूषण, डीएसपी डिटेक्टिव कपूरथला परमिंदर सिंह, सीआईए इंचार्ज इंस्पेक्टर जरनैल सिंह और थाना रावलपिंडी के एसएचओ मेजर सिंह शामिल थे। पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्य और खुफिया इनपुट के आधार पर जांच को अंजाम दिया। घटना स्थल से लेकर 150 किलोमीटर के दायरे में सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए।

7 जून को आरोपी गिरफ्त में आया

7 जून 2025 को पुलिस ने जालंधर के करतारपुर क्षेत्र के गांव काहलवां निवासी गुरमिंदर सिंह, पुत्र कुलदीप सिंह को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 13 लाख 10 हजार रुपये नकद और 7.65 एमएम की पिस्तौल बरामद हुई। पूछताछ में गुरमिंदर ने बताया कि जिस वर्ना कार से वारदात को अंजाम दिया गया, वह उसके साथी आरोपी की थी, जिसकी नंबर प्लेट बदल दी गई थी ताकि पहचान न हो सके। पुलिस ने शेष दो आरोपियों की पहचान कर ली है और उनकी तलाश में छापेमारी जारी है।

एसएसपी तूरा ने कहा कि जिले की कानून व्यवस्था बनाए रखना और अपराधियों को कानून के शिकंजे में लाना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।