केजरीवाल पंजाब में दो दिन तक अलग अलग विधान सभा क्षेत्रो में करेंगे प्रचार

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल 28 से 30 जनवरी तक पंजाब के दौरे पर रहेंगे। वह जालंधर और अमृतसर समेत वहां के कई विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे। आम आदमी पार्टी ने पंजाब में भगवंत मान को अपना सीएम चेहरा बनाया है। पंजाब चुनाव में इस बार आम आदमी पार्टी पूरी ताकत से लगी हुई है। 

सत्ता में आए तो नशा मुक्त पंजाब बनाने के लिए पुलिस को देंगे फ्री हैंड

आम आदमी पार्टी के पंजाब के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान ने कहा कि अगर हमारी सरकार बनी तो पंजाब में नशे व ड्रग्स की लत छुड़वाने के लिए एक ड्रग टास्क फोर्स बनाएंगे। इसमें कोई राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं होगा। नशे के विरुद्ध कार्रवाई के लिए पंजाब पुलिस को फ्री हैंड दिया जाएगा। 

कांग्रेस पर साधा निशाना, आंतरिक सुरक्षा की दी गारंटी

भगवंत मान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस भीतर ही लड़ रही है। जबकि पंजाब एक बॉर्डर स्टेट है, इसलिए हम आपको इसकी आंतरिक सुरक्षा की गारंटी देते हैं। हमारा आंतरिक सुरक्षा का रोडमैप तैयार है। कांग्रेस इस पर ध्यान नहीं दे रहे है। 

27 जनवरी को पंजाब दौरे पर आएंगे राहुल गांधी, जालंधर में वर्चुअल रैली को करेंगे संबोधित

कांग्रेस नेता राहुल गांधी 27 जनवरी को पंजाब का दौरा करेंगे। पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने यह जानकारी दी। सिद्धू ने बताया कि कार्यक्रम के अनुसार राहुल गांधी श्री हरमंदिर साहिब, अमृतसर में माथा टेकेंगे और 117 उम्मीदवारों के साथ भगवान वाल्मीकि तीर्थ स्थल का दौरा करेंगे। वे सुबह आठ बजे दिल्ली अमृतसर स्पेशल फ्लाइट से एयरपोर्ट आएंगे। वहां से वाया रोड वे श्री हरमंदिर साहिब जाएंगे।

इसके बाद वे सभी 117 उम्मीदवारों के साथ दुर्ग्याणा मंदिर के दर्शन करेंगे। इसके बाद वे भगवान वाल्मीकि तीर्थ स्थल का दौरा करेंगे। दोपहर में वे वाया रोड जालंधर पहुंचेंगे जहां राहुल गांधी एक वर्चुअल रैली करेंगे। शाम को वे जालंधर से आदमपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और स्पेशल फ्लाइट के जरिए दिल्ली लौट जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here