लुधियाना के रानी झांसी रोड स्थित डीआईजी हाउस में तैनात एएसआई तीर्थ सिंह (50) ने मंगलवार सुबह अपने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, तीर्थ सिंह पिछले चार-पांच साल से डीआईजी हाउस में ड्यूटी दे रहे थे और मिसलेनियस स्टोर कीपर के पद पर तैनात थे।
सुबह ड्यूटी पर रहते हुए तीर्थ सिंह ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से सिर में गोली मार ली। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी और थाना डिवीजन आठ की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
तीर्थ सिंह मूल रूप से मुल्लांपुर दाखा इलाके के रहने वाले थे और उनके तीन बच्चे कनाडा में रहते हैं। पुलिस ने बताया कि आत्महत्या के पीछे कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। साथी कर्मचारियों और परिवार से जानकारी जुटाकर पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि किन परिस्थितियों में उन्होंने यह कदम उठाया।
एसीपी सिविल लाइन गुरइकबाल सिंह ने कहा कि मामले की छानबीन जारी है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।