जम्मू-कश्मीर के बार्डर एरिया से तेंदुए की खाल की तस्करी करने वाले महानगर के एक तस्कर को थाना टिब्बा की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना टिब्बा की पुलिस ने जंगलात विभाग की टीम के साथ मंगलवार को प्रेम विहार कालोनी इलाके से आरोपित को संयुक्त टीम ने आपरेशन के दौरान गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से तेंदुए की तीन खाल बरामद की हैं। थाना टिब्बा की पुलिस ने इस मामले में प्रेम विहार कालोनी इलाके में रहने वाले संजीव कुमार के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने इसकी जानकारी दिल्ली में विभाग की टीम को दी। इसके बाद नई दिल्ली से वाइल्ड लाइफ कंट्रोल ब्यूरो की टीम भी महानगर पहुंच चुकी है। अलग-अलग टीमें आरोपित से पूछताछ करने में जुटी हैं। पुलिस की टीम आरोपित को बुधवार अदालत में पेश करेगी। थाना टिब्बा के एसएचओ इंस्पेक्टर रणधीर सिंह ने बताया कि जंगलात विभाग की टीम के अधिकारी समिंदर सिंह से शिकायत मिली थी कि आरोपित संजीव जानवरों की खाल तस्करी करने का गैर कानूनी धंधा करता है।