मोगा। मोगा पुलिस ने नकली नोटों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरदीप सिंह उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 52,000 रुपये मूल्य के नकली भारतीय नोट बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी की सफेद रंग की बोलेरो कैंपर (गाड़ी नंबर PB10-FV-7950) भी जब्त की है।

थाना सिटी-1 के एसएचओ वरुण कुमार ने बताया कि पुलिस पार्टी गश्त पर थी, तभी गुप्त सूचना मिली कि गुरदीप सिंह, जो कोट ईसे खां का रहने वाला है और कबाड़ का काम करता है, अक्सर बड़ी मात्रा में नकली नोट अपने पास रखता है और सफेद बोलेरो में घूमता है।

सूचना के आधार पर एएसआई सतनाम सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने दिल्ली कॉलोनी के गेट के पास नाकाबंदी की और आरोपी को उसकी गाड़ी सहित गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 500 रुपये के 104 नकली नोट मिले, जिनकी कुल कीमत 52,000 रुपये है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे थाने में रखा है। आरोपी को जल्द ही अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल की जाएगी। रिमांड के दौरान जांच की जाएगी कि क्या आरोपी खुद नकली नोट बनाता था या किसी अन्य स्रोत से लाता था। पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।