चंडीगढ़। राज्य में 14 दिसंबर को हुए जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों के बाद बुधवार सुबह मतगणना प्रक्रिया शुरू हो गई। राज्य चुनाव आयोग की ओर से सभी जिलों में कुल 154 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। मतगणना सुबह आठ बजे आरंभ हुई और दोपहर तक परिणाम घोषित किए जाने की संभावना है।

इससे पहले, मतदान के दिन गड़बड़ी के चलते जिन 15 बूथों पर मतदान प्रभावित हुआ था, वहां मंगलवार को पुनर्मतदान कराया गया। कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच सुबह आठ से शाम चार बजे तक शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ।

514 प्रत्याशियों का फैसला आज
इन चुनावों में आम आदमी पार्टी, शिरोमणि अकाली दल (बादल) और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। कुल 514 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला मतगणना के साथ हो रहा है।

जिला निर्वाचन अधिकारी-सह-उपायुक्त अभिजीत कपलिश ने बताया कि पंचायत समिति के 95 जोन और जिला परिषद के 13 जोन के चुनाव परिणाम आज घोषित किए जाएंगे। वहीं, अतिरिक्त उपायुक्त (ग्रामीण विकास) एवं अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी सुरिंदर सिंह ढिल्लों के अनुसार, चुनाव में पंचायत समिति के 446 और जिला परिषद के 68 उम्मीदवार मैदान में थे।

कई सीटों पर नतीजे सामने आए
मतगणना के शुरुआती रुझानों और परिणामों में विभिन्न जिलों से जीत-हार की तस्वीर सामने आई है। गुरदासपुर, रूपनगर, मोगा और बठिंडा सहित कई स्थानों पर आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है, जबकि कुछ सीटों पर मुकाबला बेहद करीबी रहा।