चंडीगढ़। मोहाली जिले के सोहाना गांव में 15 तारीख को कबड्डी मैच के दौरान हुई गोलीकांड की वारदात में पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हत्या में शामिल शूटरों की पहचान कर ली है। आरोपियों के नाम आदित्य और करण बताए गए हैं।
पुलिस के अनुसार, तीन युवक दर्शक बनकर कबड्डी मैच देखने पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने सेल्फी लेने के बहाने युवक को नजदीक बुलाया और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे।
ताजा घटनाक्रम में पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी आदित्य को अमृतसर में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया गया है। हालांकि, यह एनकाउंटर कब और किन परिस्थितियों में हुआ, इसकी विस्तृत जानकारी अभी सामने आनी बाकी है।
पुलिस मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है और हत्या के पीछे की वजहों की भी जांच की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा।