जिले के कई ग्रामीण इलाकों में भालुओं की गतिविधियों से दहशत का माहौल बना हुआ है। टकनौर क्षेत्र और भटवाड़ी ब्लॉक के मल्ला गांव समेत आसपास के गांवों में भालू आबादी वाले इलाकों में घुसते देखे जा रहे हैं। स्थिति यह है कि अंधेरा होते ही ग्रामीण घरों से बाहर निकलने से कतराने लगे हैं।
भटवाड़ी ब्लॉक के मल्ला गांव में हाल ही में एक भालू अपने दो शावकों के साथ एक घर के आंगन में घूमता नजर आया। यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। फुटेज में देखा गया कि जंगल से निकलकर भालू अपने बच्चों के साथ घर में दाखिल हुआ और भोजन की तलाश करने लगा। इस दौरान दोनों शावक आपस में उलझते भी दिखे, जिन्हें बाद में मादा भालू ने अलग किया।
ग्रामीणों के अनुसार, भालू और उसके बच्चे काफी देर तक घर के आसपास चहल-कदमी करते रहे। लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन वन विभाग की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि पूर्व में भी भालुओं के भय से भागते समय जंगल में दो महिलाओं की मौत हो चुकी है। इसके अलावा, आए दिन भालू के हमलों की घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद मल्ला गांव और आसपास के क्षेत्रों में लोगों की चिंता और बढ़ गई है। ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द प्रभावी कार्रवाई की मांग की है, ताकि जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।