मोगा: कार का टायर ठीक कर रहे पुलिसकर्मी के सिर पर हमला

मोगा के लोहारा चौक के पास शुक्रवार देर रात एक इनोवा में सवार 4-5 लुटेरों ने एक पुलिस मुलाजिम के सिर पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी पुलिस मुलाजिम का मोबाइल और सरकारी पिस्टल लेकर फरार हो गए।

जनरल सिंह ने बताया कि उनका बेटा सतनाम सिंह कमालके पुलिस चौकी में हेड कांस्टेबल है। सतनाम बीती देर रात अपने घर से कमालके चौकी पर ड्यूटी जा रहा था। लोहारा चौक के पास उसकी ब्रेजा गाड़ी पंक्चर हो गई। सतनाम गाड़ी का टायर बदलने लगा तो आरोपियों ने पीछे से उसके सिर पर तेजधार हथियार से हमला करके उसका मोबाइल और सरकारी पिस्टल छीन ली और फरार हो गए। सतनाम सिंह को जख्मी हालत में कोट ईसे खां के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सतनाम के सिर पर 100 टांके लगे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here