मुक्तसर पुलिस का तीन दिन का रिमांड पूरा होने पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को शुक्रवार को सीजेएम की अदालत में पेश किया गया। जहां से मोहाली पुलिस को लॉरेंस का ट्रॉजिट रिमांड मिला। मोहाली में वर्ष 2000 में लॉरेंस के खिलाफ 40 लाख रुपये की फिरौती का केस दर्ज हुआ था। इसी की पूछताछ के लिए फिलहाल मोहाली पुलिस को लॉरेंस का ट्रॉजिट रिमांड मिल गया।
जानकारी के अनुसार गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई के खिलाफ मार्च 2021 में मुक्तसर के एक व्यक्ति को फोन करके 30 लाख रुपये मांगने पर अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज था, जिसको लेकर मुक्तसर पुलिस को पहले 8 दिसंबर को सीजेएम राय पाल सिंह रावत की अदालत में पेशी के दौरान छह दिन और 13 दिसंबर को फिर हुई पेशी में तीन दिन का रिमांड मिला था। शुक्रवार को रिमांड पूरा होने पर लॉरेंस को एक बार फिर सीजेएम की अदालत में पेश किया गया।
लॉरेंस बिश्नोई के वकील सतनाम सिंह धीमान ने बताया कि दो बार पेशी के बाद रिमांड के बावजूद पुलिस को इतने दिन पूछताछ में लॉरेंस खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिला। जिस पर आज मोहाली पुलिस को ट्रॉजिट रिमांड दे दिया गया है।