सांसद अमृतपाल की नई पार्टी: शिरोमणि अकाली दल आनंदपुर साहिब होगा नाम

पंजाब के फरीदकोट व श्री खडूर साहिब के निर्दलीय सांसद सरबजीत सिंह खालसा व अमृतपाल सिंह खालसा ने नई राजनीतिक पार्टी गठित करने की तैयारी कर ली है। इस पार्टी का नाम शिरोमणि अकाली दल आनंदपुर साहिब होगा जिसकी औपचारिक घोषणा 14 जनवरी को मुक्तसर के माघी मेले पर होने वाले पंथ बचाओ पंजाब बचाओ नामक कांफ्रेंस में की जाएगी।

शनिवार को कोटकपूरा के गुरुद्वारा पातशाही दसवीं में फरीदकोट से सांसद सरबजीत सिंह खालसा ने 14 जनवरी को माघी मेले पर कॉन्फ्रेंस की तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं और समर्थकों से बैठक करके विचार विमर्श किया और सभी को नई पार्टी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। 

सांसद सरबजीत सिंह खालसा ने कहा कि उनकी नई पार्टी का नाम शिरोमणि अकाली दल आनंदपुर साहिब होगा, जिसमें राज्य भर से साफ छवि वाले ऐसे पंथक नेता शामिल होंगे जो पंजाब को बचाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी द्वारा राज्यों को अधिक अधिकार दिलाने की राजनीतिक तौर पर लड़ाई लड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में पंजाब को बचाने के लिए एक नई राजनीतिक पार्टी का गठन जरूरी हो चुका है और श्री खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह खालसा और उनके परिवार के सहयोग से इस नई राजनीतिक पार्टी के जरिए पंजाब को बचाने का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने नई पार्टी का सांसद अमृतपाल सिंह के पिता को अध्यक्ष बनाने के भी संकेत दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here