खेमकरण में घुसा पाक ड्रोन, बीएसएफ ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर जमीन पर गिराया

पाकिस्तान की तरफ से भारत में ड्रोन से तस्करी के प्रयास लगातार जारी हैं। बुधवार की रात हेरोइन या हथियार की खेप भारतीय क्षेत्र में गिराकर पाक लौट रहे ड्रोन पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने ताबड़तोड़ गोलियां दागी और उसे गिरा दिया। गुरुवार सुबह सर्च अभियान के दौरान बीएसएफ को फिरोजपुर सेक्टर के खेमकरण स्थित बीएसएफ की बीओपी हरभजन के पास से खेत में गिरा पड़ा पाक ड्रोन मिला है।

खुफिया सूत्रों के मुताबिक बुधवार रात पाक ड्रोन भारतीय क्षेत्र में हेरोइन या हथियार की खेप गिराकर पाक लौट रहा था। बीएसएफ जवानों ने आसमान में मंडराते हुए ड्रोन पर ताबड़तोड़ गोलियां दागी, गोली लगने से ड्रोन भारतीय क्षेत्र में गिर गया। गुरुवार सुबह जब सर्च अभियान शुरू किया गया तो बीओपी हरभजन के पास खेत में गिरा पड़ा ड्रोन मिला है। ड्रोन उक्त सामग्री कहां गिराकर आया है इसके बारे में बीएसएफ सुराग नहीं लगा पाई है। बीएसएफ ने एक दिन पूर्व भी गोली दाग पाक ड्रोन गिराया था। दो दिनों में दो ड्रोन गिरा चुके हैं। ड्रोन को जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा। ताकि इसकी गतिविधियां के बारे में कोई जानकारी मिल सके। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here