भारतीय सरहद की सुरक्षा में तैनात सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने पाकिस्तानी नशा तस्करों की एक और कोशिश को नाकामयाब किया है। जवानों ने अटारी बॉर्डर पर कंटीली तारों के पार छिपाई गए हेरोइन के 6 पैकेट जब्त कर लिए हैं। इन पैकेट में 3.100 किलोग्राम हेरोइन भरी थी, जिसे भारतीय तस्करों तक पहुंचाने का प्रयास किया गया था, लेकिन प्रयास सफल नहीं हो सका। जवानों को गश्त के दौरान नशे की खेप मिल गई।

BSF के जवानों की तरफ से जब्त हेरोइन।
BSF के जवानों की तरफ से जब्त हेरोइन।

BSF के जवानों को यह सफलता अटारी बॉर्डर के समीप काहनगढ़ चौकी एरिया में मिली है। इस चौकी में BSF के जवान गश्त पर थे। जब उन्हें दो पॉलीथिन दिखे। जब उसे खोला गया तो उनमें 6 पैकेट पीले रंग के थे। BSF के जवानों ने इसकी सूचना अपने उच्चाधकारियों को दी। सामान की जांच की गई तो उसमें से 3.100 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई। पाकिस्तानी तस्करों ने इसे भारतीय सीमा में छिपा रखा था, ताकि भारतीय तस्कर इन्हें उठा कर आगे भेज सकें।