पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने विपक्ष के नेताओं पर जवाबी हमले किए हैं। उन्होंंने पंजाब और दिल्ली सरकार के बीच मंगलवार को हुए समझौते को लेकर विपक्ष द्वारा प्रदेश सरकार पर किए गए हमले का जवाब दिया। भगवंत मान ने कहा है कि विपक्ष अपने बिना सिर पैर के आरोपों से लोगों को गुमराह ना करे। विपक्ष के नेता सोच समझ कर बोलें। केवल विरोध के लिए विरोध न करें।
अपने वीडियो मैसेज में मुख्यमंत्री मान ने सुखबीर बादल के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि दिल्ली के सफल शिक्षा और स्वास्थ्य सेक्टर के माडल को अपनाना क्या गलत है। उन्होंने सुखबीर बादल को सलाह देते हुए कहा कि आलोचना का हर समय स्वागत है लेकिन केवल अपनी राजनीतिक जमीन को बचाए रखने के लिए विरोध के कारण विरोध करना किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।.
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि अकाली दल के पास लोगों के हितों के लिए कोई रचनात्मक दृष्टिकोण ना होने के कारण उनका बुरा हाल हो रहा है। मान ने कहा कि दिल्ली सरकार के साथ किए गए समझौतों पर बिना वजह अकाली दल शोर मचा रहा है। पिछले 40 सालों से कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल सत्ता सुख भोगते रहे हैं लेकिन उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ के क्षेत्र में सुधार के लिए कोई कदम नहीं उठाया।