पंजाब के बटाला के पास एक गांव में पंजाब पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गैंगस्टर को गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों के अनुसार, गैंगस्टर गन्ने के खेत में छिपा था। बी ग्रेड के इस गैंगस्टर का पुलिस काफी समय से पीछा कर रही थी।
जानकारी के अनुसार, शनिवार को गैंगस्टर अपनी पत्नी और बच्चे के साथ जा रहा था तो पुलिस ने उसे घेर लिया। इसके बाद उसने पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। आरोपी की पत्नी और बच्चे को पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया है। इसके कुछ देर बाद पुलिस ने गैंगस्टर को भी गिरफ्तार कर लिया।