पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य के युवाओं को रोजगार के क्षेत्र में एक अहम तोहफा दिया है। 'मिशन रोजगार' के तहत मंगलवार को चंडीगढ़ स्थित टैगोर थियेटर में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने 11 विभिन्न विभागों में चयनित 450 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे।
किन विभागों में हुई नियुक्तियां?
इस अवसर पर कृषि विभाग में 184, जल संसाधन विभाग में 28, खेल विभाग में 55 प्रशिक्षकों, स्थानीय निकाय विभाग में 63 फायरमैन और 24 सहायक नगर योजनाकारों को नियुक्त किया गया। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग में 6, शिक्षा विभाग में 26, जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग में 26, पुडा में 22, आबकारी एवं कराधान विभाग में 2, वित्त विभाग में 10 और पर्यटन व संस्कृति विभाग में 4 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
सीएम मान का संबोधन
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि कोई भी कार्य छोटा या बड़ा नहीं होता। उन्होंने कहा कि इन पदों तक पहुंचने के लिए युवाओं ने मेहनत और संघर्ष किया है, जो सराहनीय है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर राज्य में ही रोजगार के अवसर मिलें, तो नौजवान विदेश जाने की दिशा में सोचेंगे भी नहीं।
मुख्यमंत्री ने यह भी टिप्पणी की कि देश के लिए बलिदान देने वाले भगत सिंह, करतार सिंह सराभा, राजगुरु और सुखदेव ने अंग्रेजों को देश से बाहर निकाला, लेकिन आज के दौर में युवा उन्हीं देशों में नौकरी करने को मजबूर हो जाते हैं — यह सोचने का विषय है।
नेताओं और नौजवानों की तुलना
सीएम मान ने युवाओं की सरकारी नौकरी की उम्र सीमा पर भी बात की। उन्होंने कहा कि जहां युवा 37 वर्ष के बाद सरकारी भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो जाते हैं, वहीं नेताओं के लिए कोई आयु सीमा नहीं होती। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि नेता 60 की उम्र में भी चुनाव टिकट पा लेते हैं।
अब तक 54 हजार को मिला रोजगार
मुख्यमंत्री ने दावा किया कि उनकी सरकार के कार्यकाल में अब तक 54,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नियुक्तियों की प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ की जा रही है ताकि इसे कोई चुनौती न दे सके।