श्री गंगानगर-अंबाला रेल ट्रैक पर चलने वाली रेलगाड़ियों का ठहराव भुच्चो स्टेशन पर न होने के कारण लोगों में रोष है। रविवार सुबह आसपास के लोगों ने विभिन्न व्यापारिक और किसान संगठनों के साथ मिलकर भुच्चो के पास रेलवे ट्रैक जाम कर दिया। जिसकी सूचना मिलते ही रेल अधिकारी हरकत में आए लेकिन काफी प्रयास के बाद जब धरनाकारी नहीं माने तो अंबाला-बठिंडा और श्रीगंगानगर के बीच चलने वाली चार यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। इससे हजारों यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार श्री गंगानगर से अंबाला के बीच चलने वाली अधिकतर गाड़ियों का ठहराव भुच्चो स्टेशन पर नहीं हो रहा। इससे यहां के लोगों में रोष है। इस बारे में लोगों ने कई बार रेल अधिकारियों से संपर्क किया लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी। अब आसपास के लोगों ने विभिन्न व्यापारिक व किसान संगठनों के साथ मिलकर रेल ट्रैक पर धरना लगा दिया।
सूचना मिलते ही रेल व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और धरनाकारियों से बातचीत की। उन्होंने बताया कि भुच्चो स्टेशन पर कोई गाड़ी न रुकने से उन्हें बठिंडा या रामपुरा फूल स्टेशन पर जाना पड़ता है। इस बारे में वह कई बार शिकायत कर चुके हैं। मगर संबंधित रेल अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया। लोगों का कहना है कि जब तक रेल अधिकारी भुच्चो स्टेशन पर सभी गाड़ियों का ठहराव सुनिश्चित नहीं करते तब तक धरना जारी रहेगा।
आखिर कई घंटों तक चली वार्ता के बाद रेल अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया कि शीघ्र ही भुच्चो स्टेशन पर गाड़ियों का ठहराव शुरू हो जाएगा। इसके बाद लोगों ने धरना समाप्त किया। वहीं अबोहर जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक डीएन गोयल ने बताया कि रविवार सुबह भुच्चो के पास लोगों ने रेलवे ट्रैक जाम कर दिया था। बठिंडा से चलकर श्रीगंगानगर जाने वाली ट्रेन (04755) को रद्द कर दिया गया।
इसके बाद अंबाला से चलकर श्री गंगानगर जाने वाली ट्रेन (14525) को धूरी-श्रीगंगानगर के बीच रद्द कर दिया गया। यह गाड़ी सुबह करीब सवा 11 बजे अबोहर पहुंचती थी। इसी प्रकार श्रीगंगानगर से अंबाला के बीच चलने वाली ट्रेन (14735-14526) को भी रद्द कर दिया गया। चार ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि दोपहर बाद रेल यातायात बहाल होने से यात्रियों ने राहत की सांस ली है।