पंजाब: कांग्रेस के पूर्व सांसद समेत कई नेता कैप्टन अमरिंदर की पार्टी में शामिल

चंडीगढ़। पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष सहित अलग-अलग राजनीतिक दलों से संबंधित कई नेता आज यहां आयोजित एक समारोह में पंजाब लोक कांग्रेस में शामिल हो गए। इस समारोह की अध्यक्षता पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने की।

इस अवसर पर पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं में पूर्व सांसद अमरीक सिंह आलीवाल, पूर्व विधायक हरजिंदर सिंह ठेकेदार, प्रेम मित्तल, फरजाना आलम और राजविंदर कौर भागीके, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष जगमोहन शर्मा व सतवीर सिंह पल्लीझिक्की हैं। इसी तरह, पंजाब आढ़तिया एसोसिएशन के प्रधान व पंजाब मंडी बोर्ड के सीनियर वाइस चेयरमैन विजय कालड़ा भी पार्टी में शामिल हुए। अन्य नेताओं में सम्मुख सिंह मोखा, अनूप सिंह भुल्लर, संजीव बिट्टू मेयर, अश्वनी कुमार, नितिन शर्मा बटाला और फाजिल्का से राजवीर कौर भी प्रमुख रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here