अमृतसर। पंजाब में दिवाली के मौके पर बड़ी आतंकी साजिश को पुलिस ने समय रहते नाकाम कर दिया। अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने अजनाला के गांव तेड़ी के खेतों से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है। इसमें तीन हैंड ग्रेनेड, एक आईईडी (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस), डेटोनेटर, रिमोट कंट्रोल, टाइमर वाला मदरबोर्ड, तोशिबा बैटरी और अन्य मैकेनिकल पार्ट्स शामिल थे।

डीआईजी बॉर्डर रेंज नानक सिंह ने बताया कि थाना अजनाला की टीम गांव तेड़ी में पराली जलाने के मुद्दे पर जनसभा कर रही थी। इसी दौरान खेतों में एक नाले के किनारे पड़ी पॉलिथीन बैग को देखा गया। शक होने पर बैग खोला गया तो उसमें विस्फोटक सामग्री मिली।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बम निरोधक दस्ते को तुरंत बुलाया गया और पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर सुरक्षित किया गया। पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ थाना अजनाला में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एसएसपी मनिंदर सिंह ने कहा कि बरामद विस्फोटक सामग्री किसी आतंकी गतिविधि में इस्तेमाल की जाने वाली थी। उन्होंने बताया कि बॉर्डर पार बैठे आतंकियों की ओर से पंजाब में लगातार वारदातों की साजिश रची जा रही है और यह बरामदगी इसी का हिस्सा है। पुलिस स्रोत और साजिश में शामिल लोगों का पता लगाने में जुटी है।