पंजाब यूनिवर्सिटी ने एग्जाम की तारीख का किया ऐलान, ऑनलाइन होगी परीक्षाएं

कोरोना की दूसरी लहर के कारण सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटीज बंद है. जिस कारण छात्रों के सेमेस्टर एग्जाम और प्रैक्टिकल नहीं हो सके हैं. अब चूंकि पॉजिटिव मामलों में कमी आने लगी है. जिसको देखते हुए पंजाब यूनिवर्सिटी ने तय किया है कि 15 जून से ग्रेजुअशन और पोस्ट ग्रेजुअशन के प्रैक्टिकल एग्जाम ऑनलाइन आयोजित कराए जाएंगे.

प्रैक्टिकल एग्जाम के बाद 28 जून से सेमेस्टर एग्जाम शुरू होंगे. और इस साल भी उम्मीद है कि पिछले साल की तरह सेमेस्टर एग्जाम ऑनलाइन मोड में ही आयोजित होंगे. इस संबंध में विश्वविद्यालय के शिक्षण विभागों के सभी अध्यक्षों और संबद्ध कॉलेजों के प्राचार्यों को पत्र भेज दिया गया है.

यूनिवर्सिटी अथॉरिटी का कहना है कि 15 से 26 जून के बीच यूजी और पीजी के साथ ही वोकेशनल कोर्सिस के वाइवा और प्रेजेंटेशन भी आयोजित की जाएंगी. इसी के ही साथ ही विश्वविद्यालय ने अध्यक्षों और प्राचार्यों को ऑनलाइन प्रैक्टिकल एग्जाम के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिए हैं.

12 जुलाई से होंगी यूजी के एग्जाम

एकडमिक कैलेंडर के अनुसार, चल रहे बैचों की एग्जाम 28 जून से होंगे, जबकि यूजी फर्स्ट इयर के छात्रों के एग्जाम 12 जुलाई से शुरू होंगे. इसी के ही साथ यूनिवर्सिटी PU-CET पोस्ट ग्रेजु्अशन के लिए होने वाला ए्ग्जाम भी 12 और 13 जून को हो सकता है.

यहां बिना एग्जाम के ही कर दिया छात्रों को प्रमोट

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय ने पहले और दूसरे साल के ग्रेजुएजन कोर्सों के छात्रों और फर्स्ट इयर के अंडरग्रेजुएट छात्रों को बिना परीक्षा के प्रमोट कर दिया है. दरअसल यूनिवर्सिटी ने छात्रों को अगले सेमेस्टर में प्रमोशन देने का फैसला COVID-19 के एक्टिव केसों को देखते हुए लिया है. यूनिवर्सिटी का कहना है कि ऐसी स्थिति में एग्जाम कराना संभव नहीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here