पंजाब पुलिस को मंगलवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। तरनतारन में पुलिस ने तीन लोगों को आरपीजी (रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड) के साथ गिरफ्तार किया है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट कर मामले की जानकारी दी है। 10 दिसंबर को तरनतारन के थाना सरहाली पर आरपीजी से हमला हुआ था। पुलिस ने अब इस मामले में आतंकी लखवीर सिंह लंडा मॉड्यूल के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक, कनाडा स्थित आतंकवादी लंडा के निर्देश पर फिलीपींस में मौजूद यादविंदर सिंह द्वारा नियंत्रित सब मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया है। बता दें कि तरनतारन के सरहाली पुलिस थाने पर 10 दिसंबर की रात करीब एक बजे रॉकेट लॉन्चर से हमला किया गया था। हमले के वक्त थाने में एसएचओ समेत करीब 10 पुलिसकर्मी मौजूद थे। हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है। हालांकि थाने से सटे सांझ केंद्र की इमारत की खिड़कियों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए थे। यह आरपीजी पाकिस्तान से तस्करी कर लाया गया था।
डीजीपी गौरव यादव ने खुलासा किया था कि हमले का मास्टरमाइंड लखवीर सिंह लंडा है। वह कनाडा में छिपा बैठा है। पुलिस को इस आतंकी की लंबे अर्से से तलाश है। डीजीपी ने बताया कि उसने यूरोप के अपने दो हैंडलर सतबीर सत्ता और गुरदेव जस्सल के माध्यम से इस हमले को अंजाम दिया। इन लोगों की कड़ी अजमीत सिंह से जुड़ी है। इन दिनों वह गोइंदवाल साहिब जेल में बंद है। आरपीजी हमले में अब तक कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।