हमेशा सीएम चन्नी और अपनी सरकार को घेरने वाले नवजोत सिद्धू अब बैकफुट पर नजर आने लगे हैं। जहां रेत माफिया से लेकर बेअदबी को लेकर हमेशा अपनी सरकार को सिद्धू कोसते दिखते थे अब सिद्धू अपनी सरकार के कसीदे पढ़ने लगे हैं। वे सीएम चन्नी और खुद को अब दो बैलों की जोड़ी बता रहा हैं, जोकि पंजाब की हर मुश्किल को खत्म करने में समक्ष हैं।
सिद्धू का यह बदला अंदाज देखकर हर कोई चकित जरूर है, क्योंकि बेअदबी और ड्रग्स, रेत और शराब माफियाओं पर हमेशा सिद्धू अपनी सरकार को घेरते रहे हैं। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि सिद्धू को हाईकमान की घुड़की के बाद ही यह सब देखने को मिल रहा है। वहीं अगली सरकार में सिद्धू सीएम बनाने के सपने को साकार करना चाहते हैं।
रायकोट की रैली में सिद्धू ने यह भी कह डाला कि वह हमेशा ईमानदारी के साथ खड़े रहे हैं। उन्होंने कभी किसी पद का लालच नहीं किया है। आम लोगों के लिए उन्हें कुर्सियों को ठोकर मारी है। इन बातों से यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि सिद्धू के दिल में अभी सीएम कुर्सी की चाह किसी जगह जरूर है। जिसे वह आगे सरकार बनने पर पूरी कर सकते हैं।