जालंधर। जालंधर-अमृतसर नेशनल हाईवे पर शनिवार दोपहर एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने आसपास मौजूद लोगों को दहशत में डाल दिया। इंडियन आयल डिपो के पास सर्विस लेन पर खड़ा एक खाली टैंकर अचानक बिना ड्राइवर के अपने आप चलने लगा। यह नजारा देखकर लोग सुरक्षित जगह भाग गए और कुछ देर के लिए सड़क पर अफरातफरी मच गई। यह घटना दोपहर लगभग ढाई बजे की है।

सर्विस लेन के पास मौजूद एक ढाबे पर कुछ लोग खाना खा रहे थे, लेकिन जैसे ही उन्होंने टैंकर को चलाता देखा, वह सब अपनी जान बचाने के लिए भाग खड़े हुए। चश्मदीदों के मुताबिक, टैंकर करीब 150 मीटर तक चलता रहा। इसके बाद टैंकर ढाबे के बाहर खड़े एक स्कूटर और साइकिल को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ा और अंत में एक पिलर से टकराकर रुक गया। इस हादसे में दो लोगों को मामूली चोटें आई हैं।

हादसे के वक्त टैंकर का ड्राइवर भी उसे रोकने की कोशिश करता रहा, लेकिन सफल नहीं हो सका। घटना की सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने पहले टैंकर को सड़क के किनारे कर दिया और फिर बैटरी की तारें निकाल दीं ताकि वाहन दोबारा चालू न हो सके। फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि टैंकर बिना ड्राइवर के कैसे चल पड़ा, क्या यह तकनीकी खराबी थी या ड्राइवर की लापरवाही। जांच जारी है।

वाहन अपने आप चलने के कारण
इस घटना के संदर्भ में दैनिक जागरण ने मोटर मैकेनिकों से बात की, जिनका कहना था कि वाहन अपने आप चलने के दो मुख्य कारण हो सकते हैं। पहला, यदि गाड़ी का गियर न्यूट्रल में न हो और थोड़ा सा ढलान हो, तो वाहन खुद-ब-खुद आगे बढ़ सकता है। दूसरा, अधिक गर्मी के कारण इंजन अचानक चालू हो सकता है, जिससे वाहन आगे बढ़ सकता है।