तरनतारन: तरनतारन विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए शुक्रवार को चार उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। इसमें आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी भी शामिल हैं।

आप उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू ने रिटर्निंग ऑफिसर-कम-एसडीएम तरनतारन के समक्ष अपना नामांकन किया। उनके साथ आप के कवरिंग उम्मीदवार राजेश वालिया भी मौजूद थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भगवंत मान, आप पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया और प्रदेश अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा भी उपस्थित रहे।

नामांकन से पहले आप उम्मीदवार के समर्थन में एक रोड शो निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पिछली सरकारों (शिअद और कांग्रेस) ने पंजाब को आर्थिक और सामाजिक रूप से लूटा है। उन्होंने कहा कि आप सरकार ने पिछले 3.5 वर्षों में 55 हजार सरकारी नौकरियां दी हैं, 90 प्रतिशत घरों के बिजली बिल शून्य किए हैं और किसानों को खेतों में पूरी बिजली उपलब्ध कराई है।

मान ने कहा, “तरणतारन उपचुनाव में जनता का जोश हमारी सरकार के कार्यों पर विश्वास का प्रतीक है। हम मिलकर रंगला पंजाब का सपना पूरा करेंगे।”

इस बीच, भाजपा उम्मीदवार हरजीत सिंह संधू और सच कहूं पार्टी के उम्मीदवार शाम लाल गांधी ने भी अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। इससे पहले कांग्रेस के करणबीर सिंह, शिअद की उम्मीदवार सुखविंदर कौर और कवरिंग उम्मीदवार कंचनप्रीत कौर ने भी नामांकन किया था।

रिटर्निंग ऑफिसर गुरमीत सिंह ने बताया कि तरनतारन उपचुनाव के लिए 21 अक्तूबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते हैं। 18 अक्तूबर (शनिवार) को प्रक्रिया जारी रहेगी, जबकि 19 और 20 अक्तूबर को अवकाश रहेगा। नामांकन पत्रों की जांच 22 अक्तूबर को होगी और वापस लेने की अंतिम तिथि 24 अक्तूबर है। मतदान 11 नवंबर को होंगे और मतगणना 14 नवंबर को होगी। पूरी चुनाव प्रक्रिया 16 नवंबर, 2025 तक पूरी कर ली जाएगी।