पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को तरनतारन विधानसभा उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार के रूप में पूर्व विधायक हरमीत सिंह संधू का नाम घोषित किया। यह सीट जून में आप विधायक कश्मीर सिंह सोहल के निधन के बाद खाली हुई थी। चुनाव आयोग ने अभी तक उपचुनाव की तारीख नहीं घोषित की है।
सभा में घोषणा करते हुए सीएम मान ने कहा, “हरमीत संधू आपकी पसंद हैं। वे उपचुनाव में आप के उम्मीदवार होंगे।” यह घोषणा स्थानीय समर्थकों के बीच उत्साह का कारण बनी। संधू तरनतारन से तीन बार विधायक रह चुके हैं। 2002 में उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल की थी, जबकि 2007 और 2012 में शिरोमणि अकाली दल के टिकट पर विधानसभा पहुंचे थे। 2017 और 2022 के चुनावों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
जुलाई 2025 में संधू ने आप का दामन थामा और तब से वे पार्टी के तरनतारन जिला प्रभारी भी हैं। तरनतारन के प्रमुख पंथिक चेहरों में शुमार संधू पूर्व सांसद सूरिंदर सिंह कैरों के परिवार से जुड़े हैं। आप ने उन्हें इसलिए चुना क्योंकि वे स्थानीय मुद्दों, खासकर ग्रामीण और कृषि समस्याओं को लेकर मजबूत पकड़ रखते हैं।
पिछले वर्षों में आप को पंजाब में कई उपचुनावों का सामना करना पड़ा है और यह पार्टी का सातवां उपचुनाव होगा। संधू के नाम की घोषणा के साथ ही पार्टी ने अपनी रणनीति स्पष्ट कर दी है और स्थानीय नेताओं और समर्थकों में नए उत्साह का संचार हुआ है।