फिरोजपुर के जीरा में शराब फैक्टरी के बाहर प्रदर्शन लगातार जारी है। सोमवार के बाद मंगलवार को एक बार फिर प्रदर्शनकारी किसान और पुलिस आमने-सामने आ गए। मंगलवार को भी रटोल रोही में किसानों ने नाका तोड़ा।
पुलिस ने सोमवार गांव रटोल रोही के पास पुलिस मुलाजिमों पर लाठी बरसाते हुए बैरिकेड्स तोड़ने के आरोप में लगभग 600 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोप है कि प्रदर्शनकारियों के पास तेजधार हथियार व लाठियां थीं। इंस्पेक्टर गुरप्रीत सिंह के मुताबिक नेशनल हाईवे-54 टी प्वाइंट रटोल रोही के पास पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर नाकाबंदी की हुई थी।
यहां से गांव मनसूरवाल कलां की तरफ जाने वाला रास्ता बंद किया हुआ था। ट्रैक्टर-ट्राली व जीपों पर किसान जत्थेबंदियां मनसूरवाल कलां में शराब फैक्टरी के आगे चल रहे धरने में शामिल होने जा रही थी। इस रास्ते से जाने से उन्हें रोका गया। प्रदर्शनकारियों ने जबरदस्ती वहां से गुजरने का प्रयास किया। पुलिस ने उन्हें रोकना चाहा तो इस दौरान बहस होने के बाद दोनों तरफ से लाठियां चलीं। किसान नेताओं ने पुलिस पर लाठियां बरसाते हुए नाका तोड़ दिया और वहां से पुलिस मुलाजिमों को खदेड़ दिया। पुलिस ने लगभग 600 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। किसी को गिरफ्तार नहीं किया है।