इंग्लैंड के सबसे अमीर पंजाबी परिवार पीटर विरदी के पंजाब के कपूरथला स्थित पुश्तैनी घर में एक बार फिर चोरी हुई है। चोरों ने ब्रिटिश बिजनेस टायकून पीटर विरदी के घर से कई कीमती सामान चोरी किया है। इससे पहले बीते साल जुलाई में भी चोरों ने विदेशी महंगी सामान पर हाथ साफ किया था। इस बार चोर तीन आईफोन 16-प्रो, 3 लग्जरी रोलेक्स घड़ियां व अन्य घरेलू सामान चुराकर ले गए। एसपी-डी के अनुसार पीटर विरदी के पिता की शिकायत पर थाना सिटी में केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

हरभजन सिंह निवासी मॉल रोड कपूरथला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह परिवार समेत पिछले 56 साल से इंग्लैंड में रह रहे हैं। उसका पुश्तैनी घर सुल्तानपुर लोधी रोड शेखूपुर में भी है। पिछले साल जुलाई में उनके पुश्तैनी घर में चोरी हुई थी। इस बार फिर से चोरों ने घर से कई कीमती सामान चोरी किया है। 

उन्होंने पुलिस को बताया कि करीब एक माह पहले वह पंजाब आए थे। वह अपने पुश्तैनी घर की मरम्मत करवाना चाहता थे। इसलिए 10 दिन पहले जब वह अपने पुश्तैनी घर आए, तो उस समय वहां सब कुछ सही था। एक दिसंबर को जब वह दोबारा घर गए तो देखा कि घर के दरवाजों को लगे लॉक टूटे हुए थे। अंदर कमरों में अलमारियों को लोह की रॉड से तोड़ा हुआ था और सारा सामान बिखरा पड़ा था। 

उन्होंने कहा कि इस बार भी बीते साल की तरह वारदात की गई है। घर से 3 आईफोन 16 प्रो, तीन विदेशी रोलेक्स घड़ियां व अन्य घरेलू सामान गायब था। उन्हें शक जताया कि पुश्तैनी घर से यह चोरी रविपाल निवासी टोटा मोहल्ला शेखूपुर ने की है। उन्होंने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। एसपी-डी सरबजीत राय ने बताया कि आरोपी रविपाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चुराए महंगे फोन व विदेशी घड़ियां भी जल्द बरामद कर ली जाएंगी।