पाकिस्तान और भारत के बीच सीजफायर समझौते के बावजूद, पाकिस्तान ने शनिवार शाम को सरहदी इलाकों में गोलीबारी फिर से शुरू कर दी थी। इस स्थिति को देखते हुए, एहतियात के तौर पर रविवार को फिरोजपुर, मोगा, गुरदासपुर और पठानकोट में जिला प्रशासन ने रात आठ बजे तक बिजली आपूर्ति रोकने और सिर्फ आवश्यक कामों के लिए ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी।
शांति बनाए रखने की अपील
जिला प्रशासन ने नागरिकों से शांति बनाए रखने और जब तक जरूरी न हो, घर से बाहर न निकलने की अपील की है।
बॉर्डर पर स्थिति शांतिपूर्ण
रविवार सुबह से बॉर्डर पर स्थिति शांतिपूर्ण रही है और पाकिस्तान की ओर से कोई फायरिंग नहीं की गई। प्रशासन ने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और किसी भी खतरे की स्थिति में जल्दी सूचना दी जाएगी। गुरदासपुर और पठानकोट में सोमवार को भी स्कूल बंद रहने की घोषणा की गई है।
सरहदी इलाकों में एहतियात
भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के बाद पंजाब में स्थिति सामान्य हो रही है। हालांकि, सरहदी इलाकों में अभी भी कुछ एहतियात बरती जा रही है। पंजाब सरकार ने राज्यभर में स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय को सोमवार से फिर से खोलने का निर्णय लिया है।