पंजाब के राजपुरा में भोगलां रोड स्थित एक किराए के मकान में शुक्रवार रात शॉर्ट सर्किट से आग लगने से एक परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के समय परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे। आग की चपेट में आए परिवार में राज मिस्त्री जगदीश चौहान (65), उनकी पत्नी राधा देवी (30), साला ललित (18) और बेटा सरवन राम (12) शामिल थे।
सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। कमरे में धुंआ और आग का मंजर इतना भयावह था कि शवों की पहचान करना भी मुश्किल था। घर का सारा सामान, दो साइकिलें और मोबाइल जलकर राख हो गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए राजपुरा सिविल अस्पताल भेजा।
कस्तूरबा पुलिस चौकी इंचार्ज निशान सिंह ने बताया कि मृतकों के वारिसों के बयानों के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मकान मालिक अरविंदर सिंह ने भी हादसे के कारण को शॉर्ट सर्किट बताया।
यह परिवार बिहार से पंजाब रोज़ी-रोटी की तलाश में आया था। मृतक जगदीश चौहान की यह दूसरी शादी थी। उनके बेटे लतीश चौहान ने बताया कि पिता ने पहले पत्नी की मौत के बाद 30 साल की राधा देवी से दूसरी शादी की थी। परिवार पहले से ही कर्ज और जिम्मेदारियों के बोझ तले दबा हुआ था।
65 वर्षीय जगदीश, उनकी पत्नी, 18 साल का साला और 12 साल का बेटा एक साथ किराए के कमरे में रहकर नया जीवन शुरू करने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने धारा 144 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम के बाद शव वारिसों को सौंप दिए जाएंगे।
इस हादसे ने एक बार फिर सुरक्षा मानकों और सस्ते किराए के मकानों में रहने वाले मजदूरों की नाजुक स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।