मानसा (पंजाब) में बुधवार को दिनदहाड़े एक दर्दनाक घटना ने गांव खोखर खुर्द और मानसा खुर्द के आसपास के लोगों को हिला दिया। बुढलाडा से अपने परिवार के साथ बाइक पर लौट रही 52 वर्षीय कर्मजीत कौर को बाइक पर आए दो बदमाशों ने कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। हमले में उनकी बेटी गगनदीप कौर और बेटा कमलजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पटियाला रेफर किया गया। दो वर्षीय शु्भदीप सिंह हमले से बच गया।

पुलिस ने बताया कि घटना उस समय हुई जब महिला अपने बेटे, बेटी और दोहते के साथ बुढलाडा से अपने गांव लौट रही थी। मानसा खुर्द के पास पीछे से आए बाइक सवार युवकों ने परिवार को घेर लिया और अचानक हमला कर दिया। कुल्हाड़ी के कई वार करने के बाद महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

थाना सिटी-2 मानसा के प्रभारी गुरतेज सिंह ने कहा कि फिलहाल हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है और हत्या के पीछे की वजह का पता लगाया जा रहा है। मामले की जांच जारी है और जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय लोग इस हिंसक घटना से स्तब्ध हैं, और पुलिस पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ाकर जांच में जुटी हुई है।