जोधपुर के अंदरजाना क्षेत्र में मंगलवार शाम एक गंभीर सड़क दुर्घटना हो गई। बस और टैंकर की आमने-सामने भिड़ंत में चार लोगों की जान चली गई, जबकि 20 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
बाइक सवार को बचाने के दौरान टकराए वाहन
एडीसीपी रोशन मीणा के अनुसार, दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल को तुरंत मौके पर रवाना किया गया। घायलों को शीघ्र उपचार उपलब्ध कराने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाकर उन्हें मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंचाया गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में टैंकर का संतुलन बिगड़ गया और वह बस से जा टकराया। बस में सवार सभी यात्री गुजरात के निवासी बताए जा रहे हैं।
चार यात्रियों की मौत, एक की हालत नाजुक
अस्पताल अधीक्षक विकास राजपुरोहित ने बताया कि अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। एक घायल की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि अन्य का इलाज जारी है। हादसे की सूचना मिलते ही अस्पताल में चिकित्सकों की टीम को सतर्क कर दिया गया था, जिससे घायलों को तुरंत चिकित्सा सुविधा मिल सकी।
प्रशासन और जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे
घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला कलेक्टर, संभागीय आयुक्त, पुलिस कमिश्नर और डीसीपी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी अस्पताल और घटनास्थल पर पहुंचे। भाजपा शहर जिला अध्यक्ष और उनकी टीम ने भी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल ने कहा कि घायलों के इलाज में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पीड़ितों और उनके परिजनों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाए। जानकारी के अनुसार, बस रामदेवरा से जैसलमेर की ओर जा रही थी।