अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर जैसलमेर के खुहड़ी क्षेत्र की तपती रेत पर हजारों लोगों ने एक साथ योगाभ्यास कर अद्वितीय दृश्य प्रस्तुत किया। इस ऐतिहासिक आयोजन की अगुवाई राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने की, जिन्होंने स्वयं योग करते हुए प्रदेशवासियों को स्वास्थ्य, अनुशासन और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।
मुख्यमंत्री ने किया योग, दिया पौधरोपण का संकल्प
योगगुरुओं के मार्गदर्शन में विभिन्न आसनों का अभ्यास करते हुए मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा, “योग केवल शारीरिक कसरत नहीं, बल्कि आत्मिक संतुलन और जीवन शैली का हिस्सा है।” उन्होंने ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’ विषय को सार्थक बताते हुए स्वच्छता और पर्यावरण सुरक्षा के प्रति प्रदेशवासियों को संकल्पबद्ध किया। इसी क्रम में उन्होंने वर्षा ऋतु के दौरान 10 करोड़ पौधे रोपने का लक्ष्य भी घोषित किया।
पीएम मोदी का संदेश, जनसैलाब की सहभागिता
कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश से हुई, जिसे उपस्थित लोगों ने एकाग्रचित्त होकर सुना। इस समारोह में मुख्यमंत्री के साथ विभिन्न मंत्री, सांसद, विधायक, अधिकारी, भाजपा पदाधिकारी, बीएसएफ के जवान और हज़ारों नागरिक शामिल हुए।
सीएम का तनोट मंदिर में पूजन, पर्यटन विकास की घोषणा
योग समारोह के उपरांत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भारत-पाक सीमा पर स्थित माता तनोट राय मंदिर में पूजा-अर्चना की और राज्य की उन्नति तथा सीमा की सुरक्षा के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 200 कमरों वाले गेस्ट हाउस के निर्माण की घोषणा की। यह परियोजना सीमावर्ती पर्यटन को गति देने के साथ-साथ स्थानीय आर्थिक विकास में सहायक सिद्ध होगी।
सीमा प्रहरी जवानों को सीएम का सम्मान
मुख्यमंत्री ने बीएसएफ कैंप का भी दौरा किया और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर जवानों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि बीएसएफ के जवान देश की असली ताकत हैं और राज्य सरकार सीमावर्ती क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। इस दौरान उन्होंने बीएसएफ स्मारक पर वीर शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि भी अर्पित की।