उदयपुर जिले के पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे पर रविवार को एक के बाद एक छह वाहनों की टक्कर से बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह से अधिक लोग घायल हो गए। हादसे के बाद हाईवे के दोनों ओर करीब पांच किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
पीर बावजी के पास हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, यह हादसा गोगुंदा थाना क्षेत्र के पीर बावजी के समीप हुआ। बताया जा रहा है कि पत्थरों से लदा एक ट्रेलर अचानक अनियंत्रित हो गया और सामने से आ रहे एक टैंकर से जा टकराया। इसके बाद टैंकर की चपेट में तीन कारें भी आ गईं, जिससे टक्कर की श्रृंखला और भयावह हो गई।
फॉर्च्यूनर पूरी तरह क्षतिग्रस्त, लोग वाहनों में फंसे
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक फॉर्च्यूनर वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कई वाहन बुरी तरह पिचक गए, जिससे उनमें सवार लोग फंस गए। मौके पर मौजूद लोगों और राहत दल को घायलों को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
प्रत्यक्षदर्शी ने बताई घटना
घटनास्थल से गुजर रहे भाजपा के उदयपुर देहात जिलाध्यक्ष पुष्करलाल तेली ने बताया कि पिंडवाड़ा की ओर से आ रहा ट्रेलर अचानक नियंत्रण खो बैठा, जिसके बाद एक के बाद एक वाहन आपस में टकराते चले गए। उन्होंने बताया कि अलग-अलग गाड़ियों में आठ से अधिक लोग फंसे हुए थे।
पुलिस ने संभाला मोर्चा, यातायात बहाल करने में लगी रही टीम
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। हादसे के चलते हाईवे की दोनों लेन पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।
काफी देर तक हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर धीरे-धीरे यातायात सुचारु करने के प्रयास किए। देर शाम तक हालात सामान्य हो सके।