बीकानेर के रायसर क्षेत्र में आज सुबह एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ट्रक ने कार को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार देखते ही देखते आग के गोले में बदल गई।
हादसे में कार में सवार दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए और उन्हें तुरंत बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया।
नापासर थाना के एसएचओ लक्ष्मण सुधार ने बताया कि हादसा ट्रक की टक्कर के कारण हुआ। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया। हादसे की सही वजह का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
पुलिस ने सभी पक्षों के बयान दर्ज करना शुरू कर दिया है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। घटना ने इलाके में सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।