लखनऊ। उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन (UPPCL) ने कहा है कि प्रदेश में अब तक लगभग 35 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लग चुके हैं और मीटर के तेज चलने की शिकायतों की जांच में कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई है।

स्मार्ट मीटर योजना का लक्ष्य
कॉर्पोरेशन के मुताबिक पूरे प्रदेश में लगभग 2.73 करोड़ उपभोक्ताओं के घर प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य है। 15 अगस्त तक 34.05 लाख स्मार्ट मीटर लगाए गए और इसके सापेक्ष 1.66 लाख चेक मीटर भी लगाए गए। इन चेक मीटरों की पांच प्रतिशत नमूना जांच में किसी भी मीटर के तेज चलने की पुष्टि नहीं हुई।

जांच में मिले संतोषजनक परिणाम
लखनऊ के विशाल खंड निवासी कांति यादव, सतगुरु शरण वर्मा और चिनहट की रजनी सिंह के मीटरों की जांच में भी स्मार्ट मीटर सही खपत दिखा रहे हैं। प्रबंधन ने बताया कि स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ता UPPCL स्मार्ट कंज्यूमर ऐप के जरिए हर घंटे की बिजली खपत भी देख सकते हैं। इसके साथ ही स्मार्ट मीटर धारकों को निर्धारित टैरिफ पर 2 प्रतिशत की छूट भी मिलती है।

सुविधाएं और सुरक्षा
कॉर्पोरेशन के अनुसार, प्रीपेड स्मार्ट मीटर उपभोक्ता को रिचार्ज राशि के क्रमशः 30 प्रतिशत, 10 प्रतिशत और शून्य होने पर एसएमएस के माध्यम से सूचित करता है। प्रीपेड परिवर्तन के बाद 30 दिन का ग्रेस पीरियड और बैलेंस खत्म होने पर तीन दिन का अतिरिक्त समय भी मिलता है। इसके अलावा शाम 6 बजे से सुबह 8 बजे तक, सार्वजनिक छुट्टियों और रविवार को बिजली कनेक्शन नहीं काटा जाता।