मेरठ। शोभापुर के पास अर्जुनपुरम में मंगलवार दोपहर इलेक्ट्रॉनिक्स गोदाम में लगी भीषण आग से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। शिव मंदिर के समीप स्थित इस गोदाम में आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। आग की लपटें आसमान तक उठने लगीं और दिल्ली-देहरादून हाईवे तक धुएं का गुबार फैल गया। करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नौ दमकल वाहनों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गोदाम के भीतर रखे फ्रिज और एसी के कंप्रेशर फटने से धमाकों की आवाजें लगातार गूंज रही थीं। आग इतनी भयानक थी कि जेसीबी बुलाकर गोदाम की दीवारें तोड़नी पड़ीं ताकि पानी सीधे भीतर तक पहुंचाया जा सके। आग पर काबू पाने के दौरान आसपास के मकानों को खाली कराया गया, जिनमें से कुछ की दीवारों में दरारें भी आ गईं।
लिसाड़ीगेट के इस्लामाबाद निवासी इस्माईल पुत्र जमील ने अर्जुनपुरम कॉलोनी में यह गोदाम बना रखा था। यहां प्रमुख कंपनियों से आने वाले सेकंड हैंड इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद—जैसे फ्रिज, एसी, वॉशिंग मशीन और एलईडी टीवी—रखे जाते थे। इस्माईल का कहना है कि वह पिछले दस वर्षों से इस कारोबार में हैं। घटना के समय गोदाम में उनका साला मतीन और चौकीदार राजू तैनात थे। मंगलवार दोपहर करीब दो बजे आसपास के लोगों ने गोदाम से धुआं उठते देखा और सूचना दी।
इस्माईल के अनुसार, गोदाम में बिजली का कनेक्शन नहीं है। उन्होंने बताया कि दो दिन पहले ही दो ट्रक माल आया था। अनुमान है कि गोदाम में रखा लगभग दो करोड़ रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि आसपास पटाखे जला रहे बच्चों की चिंगारी या पास के कूड़े में लगी आग की चिनगारी से यह हादसा हुआ होगा।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में प्लास्टिक और कंप्रेशर होने के कारण आग तेजी से फैली। फिलहाल, दमकल विभाग आग के सटीक कारणों की जांच कर रहा है।