बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं में प्रेम संबंध के शक में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक का शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। जानकारी के अनुसार, मृतक अपने ही फुफेरे भाई की बेटी के साथ कथित प्रेम प्रसंग में लिप्त था।

बुआ के घर जा रहा था युवक
शनिवार शाम को सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के रहमुद्दीनगर गांव का रहने वाला 18 वर्षीय कमल किशोर अपनी बुआ के घर उसहैत थाना क्षेत्र के एक गांव गया था। वहां उसने अपनी फुफेरे भाई की बेटी को मोबाइल फोन सौंपा। रास्ते में यह दृश्य उसके फुफेरे भाई और परिवार के अन्य सदस्यों की नजर में आ गया।

गिरोह ने घेरकर मारा
बताया गया है कि इसके बाद युवक भागने लगा, लेकिन फुफेरे भाई समेत कुल पांच लोगों ने उसे दौड़ा-दौड़ाकर पकड़ा और लाठी-डंडों से हमला किया। कुछ आरोपियों ने उसे कथित रूप से जहर का इंजेक्शन भी लगा दिया। घटना के बाद किसी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन कमल की हालत गंभीर थी। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिवार और परिजनों की प्रतिक्रिया
मृतक की मां कन्यावती ने बताया कि उन्हें बेटे और फुफेरे भाई की बेटी के संबंध के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। उनका कहना है कि रिश्तेदारी में गए बेटे पर गलत आरोप लगाकर उसे मार दिया गया। घटना के बाद परिवार सदमे में है और परिजन पुलिस पर आरोपियों को बचाने का भी आरोप लगा रहे हैं।

पुलिस जांच में जुटी
एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना पुलिस को मामले की जांच का निर्देश दिया गया है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है और दोषियों की पहचान के लिए सभी एंगल से पड़ताल की जा रही है।