करोड़ों की ठगी के मामले में फरार चल रहा पटाखा व्यापारी कादिर आखिरकार शुक्रवार को अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। लंबे समय से पुलिस की पकड़ से दूर कादिर अचानक कोर्ट नंबर नौ में पेश हो गया। उसके खिलाफ पहले से ही अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर रखा था।
जानकारी के अनुसार, कादिर पर 100 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी का आरोप है। वह लोगों को रकम दोगुनी करने का झांसा देकर ठगी करता था। गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने पहले हाईकोर्ट में याचिका दायर की, लेकिन राहत नहीं मिली। इसके बाद उसने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जहां से भी अग्रिम जमानत से इनकार कर दिया गया।
कानूनी सुरक्षा के सारे रास्ते बंद होने के बाद, कादिर ने अंततः कोर्ट में सरेंडर करने का फैसला लिया। उसके खिलाफ शाहगंज थाने समेत कई थानों में धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अब उसके अन्य सहयोगियों की तलाश में जुटी है।