आगरा के गांधी नगर में कार का शीशा खोलने के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। थाना हरीपर्वत क्षेत्र में हुई इस घटना में थार गाड़ी से आए आधा दर्जन से अधिक युवकों ने कार सवार दो दोस्तों पर लाठी-डंडे, ईंट-पत्थर और दुकान के सामान से हमला किया। भगदड़ के दौरान एक सब्जी विक्रेता को भी चोटें आईं।

घटना के अनुसार, रामबाग गल्ला मंडी निवासी रिषी राठौर अपनी टाटा पंच कार से दोस्त मोनू कुशवाह को छोड़ने आए थे। गांधी नगर चौराहे के पास पान की दुकान पर रुके तो पास की बस्ती का समीर नामक युवक उनकी कार का शीशा तोड़ने लगा। विरोध करने पर उसने अपने साथियों आकाश, विकास, अरमान, पीयूष, कादू, नितिन और अन्य 3-4 युवकों को बुलाया। वे थार गाड़ी से मौके पर पहुंचे और दोनों युवकों पर हमला कर दिया।

मारपीट में रिषी राठौर की आंख के पास गंभीर चोट आई और मोनू कुशवाह के हाथ, सीने और सिर में चोटें लगीं। घटना के दौरान रिषी की सोने की ब्रैसलेट और अंगूठी, तथा मोनू की घड़ी भी गिर गई। पुलिस के आने से पहले आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

एसीपी हरिपर्वत अक्षय महाडिक ने बताया कि घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एक आरोपी को हिरासत में लिया। छह नामजद और चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।