आगरा के जगनेर क्षेत्र के दहगमा गांव में सोमवार दोपहर एक दुखद घटना सामने आई, जिसमें 5 वर्षीय सौरभ स्कूल बस से उतरते ही उसी बस के पहिए तले आकर घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना ने परिवार में कोहराम मचा दिया। परिजन ने बस चालक की लापरवाही को मौत की वजह बताया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस और परिवार के अनुसार, सौरभ सरेंधी स्थित निजी स्कूल में यूकेजी में पढ़ता था और घर से स्कूल तक बस से आता-जाता था। सोमवार को स्कूल की छुट्टी के बाद बस उसे घर छोड़ने आई। बस से उतरने के तुरंत बाद सौरभ पैदल घर की ओर बढ़ा, तभी बस चालक ने लापरवाही बरतते हुए बस को आगे बढ़ा दिया। बच्चे को बस के पहिये के नीचे आने से गंभीर चोटें आईं।

घटना के तुरंत बाद परिजन सौरभ को सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सौरभ के पिता इंद्रपाल और परिवार के अन्य सदस्य ने बताया कि बस चालक की लापरवाही से उनकी संतान की जान गई। उन्होंने पुलिस से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

थाना प्रभारी ने बताया कि बस चालक घटना के बाद स्कूल में बस खड़ी कर फरार हो गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और सौरभ के परिवार को न्याय दिलाने के लिए सभी पहल कर रही है। सौरभ अपने दो भाइयों में सबसे छोटा था और एक दिन पहले ही उसका जन्मदिन परिवार के साथ मनाया गया था।